Rashifal , 9 अगस्त 2023
Rashifal ,9 अगस्त 2023 : मेष,तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ आइए जानते हैं अपना आज का राशिफल: आज का राशिफल,9अगस्त,2023 दिन बुधवार और आज अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं:
Rashifal मेष (चू , चे, चो, ला, ली,ले, अ)

जो लोग विद्यार्थी हैं उन्हें आज के दिन सफलता हासिल होगी l आज कुछ थकान रहेगी l स्वादिष्ट भोजन का सुख मिलेगा l जीवन साथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं l आज आपको मन ही मन कोई बात परेशान कर सकती हैं l
लकी नंबर :7
लकी कलर: स्लेटी
Rashifal वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ , वा, वी, वू ,वे ,वो)

आपकी आज आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी l कोई आज बुरी खबर मिल सकती हैं l वाणी पर काबू रखें l आज के दिन यात्रा करने से बचें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना हैं l इसलिए बाहर जाना भी हो तो अपने वाहन में ही जाए
लकी नंबर : 2
लकी कलर: काला
Rashifal मिथुन (का, की, कू, घ, छ, के,को, हा)

आज आपको मेहनत का फल मिलेगा l यात्रा आपकी सफल रहेगी l धन का लाभ होगा l वाहन का सुख मिलेगा l संपत्ति के लेन देन में सावधानी रखें l अगर आपने पैसा कहीं निवेश किया हैं, तो वह प्राप्त होगा l आज आपका साथ संबंध मजबूत होगा l
लकी नंबर: 3
लकी कलर: लाल
Rashifal कर्क (ही, हू, हे,हो, डा, डी, डू, डे,)

आज आपको उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी l आपके पुराने मित्र संबंधी से मुलाकात हो सकती है l व्यवसाय ठीक चलेगा , अगर प्रेम संबंध में हैं तो आपके पार्टनर की कोई बात चुभ सकती है और उसे आप दिल पर ले सकते हैं l ऐसे में खुलकर बात करें, नहीं तो रिश्तों में दूरियां और बढ़ जाएगी l
लकी नंबर: 5
लकी कलर: पीला
Rashifal सिंह (मा, भी, मू , मो, हा, ही, तू , ते)

राजकीय सहयोग मिलेगा l आपकी व्यावसिक यात्रा सफल रहेगी जोखिम बिल्कुल न लें l घर में अगर आप कुछ बोल रहे हैं तो बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर लें नहीं तो किसी बात के कारण तनाव हो सकता हैं I अपने माता पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें I
लकी नंबर: 1
लकी कलर: गुलाबी
Rashifal कन्या (तो, पा, पी, पू , पे, पो)

आज आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा l आपका रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा l आज आपका फालतू खर्च होगा l यदि आप जॉब खोज रहे हैं तो कहीं से अच्छा ऑफर आपके हाथ में आएगा l इसलिए अपने चारों ओर ध्यान रखें l और किसी अवसर को हाथ से ना जाने दे l
लकी नंबर: 8
लकी कलर: भूरा
Rashifal तुला (रा, री, रू, रे, ती, ते, रो)

आज आपका रुका हुआ धन मिलेगा l व्यावासिक यात्रा सफल रहेगी कारोबार ठीक चलेगा l शादी शुदा जीवन सुखमय रहेगा l आर्थिक योग शुभ हैं l यात्रा से व्यापारिक लाभ हो सकता हैं l पैसे का लेन देन ना करें
लकी नंबर: 3
लकी कलर: ग्रे
Rashifal वृश्चिक (तो,ना, नी, नू , ने, नो,या , यू )

आज आपकी योजना फलभूत होगी l प्रतिष्ठा बढ़ेंगी l कारोबार ठीक चलेगा l निवेश शुभ रहेगा l करियर को लेकर सजग होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं l आज आप जो भी करेंगे वो अच्छा होगा क्योंकि आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हैं
लकी नंबर: 7
लकी कलर: मैरून
Rashifal धनु (ये, यो, भा, भी, भू , धा, फा, मे)

आज धर्म कर्म में रुचि रहेगी l कोर्ट और कचहरी के काम भी होंगे l आपको अपने गुस्से पर काबू रखें l दिन में सुस्ती छाई रहेगी l आज आपका मन नहीं करेगा कुछ भी करने का l
लकी नंबर: 4
लकी कलर: आसमानी
Get More Astrology Updates
Rashifal मकर(भो, जा, जी, खी, ख, खो, गा, गी)

वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी रखें l अपनी वाणी पर काबू रखें l संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे l घर पर कोई बात हुई है तो उसे बाहर कहने से बचें l भाई बहन के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता हैं l
लकी नंबर: 2
लकी कलर: संतरी
Want Updates of Technology & Digital Marketing
Rashifal कुंभ (गू , सा, सी, से, सो, दा)

आज आपको संपत्ति के काम में लाभ मिलेगा l कारोबार ठीक चलेगा l स्कूल के किसी दोस्त के साथ बहुत दिनों के बाद आपकी मुलाकात होगी l जो आपकी पुरानी यादें है उसको तरो ताजा कर देगी l
लकी नंबर: 6
लकी कलर: हरा
Want to know more : About Us
Rashifal मीन ( दी, दू , थ, दो, चा, ची)

आपके प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी l कारोबार ठीक चलेगा l आज आपको लाभ होगा l पिछले जितने भी काम हैं उसको टाल दीजिए क्योंकि उसमें आपको असफलता का योग हैं l आप आज किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं l भाई या बहन के साथ बाहर जाने का प्लान बन सकता हैं l
लकी नंबर: 9
लकी कलर: श्वेत
For Any Queries: Contact Us